logo

बृजमनगंज:वार्ड नं11मे देर रात पहुंची स्वास्थ्य टीम सैकड़ों लोग रहे मौजूद

महराजगंज/बृजमनगंज।जनपद महराजगंज के नगर पंचायत बृजमनगंज वार्ड नं 11नरायनपुर मे देर रात 9 बजे फाईलेरिया रोग संबंधी रक्त जांच के लिए बृजमनगंज सीएचसी से स्वास्थ्य टीम पहुंची।स्वास्थ्य टीम के पहुंचते ही गांव की सैकड़ों महिला पुरुष इकट्ठा हो गए। बीसीपीएम विनोद कुमार ने बताया कि फाईलेरिया रोग के लिए रक्त का जांच कराना आवश्यक है इसके बैक्टीरिया रात के समय सक्रिय रहते हैं इसलिए यह जांच रात में किया जा रहा है यदि आपके रक्त में फाईलेरिया के लक्षण दिखाई देते है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क ईलाज कर बिमारी को दूर भगाया जायेगा अन्यथा इसका प्रभाव ब्यक्ति के शरीर में 15 से 20 साल दिखाई देता है ब्यक्ति के शरीर का अंग फूल जाता हैं हाथीपांव हो जाता हैं।महिलाओं एवं पुरुषों ने एक एक कर रक्त का जांच कराया तथा आशा द्वारा काफी संख्या में लोगों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता कार्ड से जोडा गया।दस्तक अभियान के तहत गंदगी एवं मच्छर से बचाव हेतु अपने आसपास सफाई एवं मच्छरदानी का प्रयोग के बारे मे जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता बीसीपीएम विनोद कुमार एचईओ देवेंद्र कुमार ,भार्गव, भूषण, रामेश्वर,सभासद अनूप चौरसिया, आशा रानी देवी,राजन,कृष्णा नंद,गौरी शंकर, शोभनाथ, हरिराम गीता शर्मा सहित सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।

587
17352 views